हमारी अपील है की आप कोरोना वायरस लॉकडाउन में अपने घरों में ही रहें, घर से बाहर ना निकलें  

Last Updated: Sunday, May 3, 2015

How to type ₹ (Rupee) Symbol


चिन्ह के बारे में :-

दोस्तों भारत की राष्ट्रीय मुद्रा ₹ भारतीय रुपया का चिन्ह है इसके आने से पहले रूपये को हिंदी में दर्शाने के लिए रु और अंग्रेजी में दर्शाने के लिए Rs. का प्रयोग करते थे लेकिन जब से ये चिन्ह आया है तब से हिंदी और अंग्रेजी में दर्शाने के लिए इसी का प्रयोग करते है। 14 जुलाई, 2010 को इसे चुन लिया गया जिसे आईआईटीगुवाहाटी के प्रोफेसर डी. उदय कुमार ने डिज़ाइन किया है। इसके बारे में आधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करे 


इसे कैसे टाइप करे ?

दोस्तों अब जैसा की हम जानते है की हिंदी और इंग्लिश में दर्शाने के लिए एक ही चिन्ह का प्रयोग किया जाता है तो सवाल ये उठता है की लिखे कैसे क्योकि जब बात हिंदी और इंग्लिश में लिखे ने की थी तो ये बड़ा ही आसन था लेकिन इसका symbol एसा है की इसे टाइप ही नहीं कर सकते तो अब क्या करे क्योकि हो सकता है की आपको भी इसकी जरुरत पड़ जाये तो आईये सीख लेते है...

इस टाइप करने का बड़ा ही आसन सा तरीका है की आपको जहा भी टाइप करना है वह अपना mouse ले जाये और अपने keyboard पर Ctrl + Alt + 4 को press करे जैसा की निचे दिखाया गया है।


Ctrl + Alt + 4 = ₹
Note:- यहाँ पर ध्यान देने वाली बात ये है की आपको वो वाला 4 दबाना है जिसपर $ का निसान है।

Thanks!

R. Chauhan 

8 comments:

  1. Bhut hi badiya jaankari di hai aapne.



    Sayad aap muje jaante ho www.HMH.pe

    ReplyDelete
  2. Hello chauhan sahab, aap ka ye trick mujhe bahut pasand aaya mai www.goharyana.in ka owner hu sir apka template bahut achha hai kya mai isse apne blog pr use kr sakta hu?

    ReplyDelete
  3. sir mai blog me try kr rha hu par nhi show ho rha hai

    ReplyDelete
  4. this is a very good article.Thanks for sharing keep up the good work.
    jio customer care ,
    mera online world
    Health care hindi
    New Whatsapp groups
    Health care world
    Geet World

    ReplyDelete
  5. भाई मेरे कंप्यूटर में विंडो 7 है
    फिर भी क्र रहा हूं नही हो रहा है
    और मैं atl+8377 भी टाइप करता हु फिर भी नही आ रहा है

    ReplyDelete
  6. नहीं आया! गलत जानकारी दी आपने

    ReplyDelete

"SPAM COMMENTS" are not allowed, it will be "DELETED" immediately.