हमारी अपील है की आप कोरोना वायरस लॉकडाउन में अपने घरों में ही रहें, घर से बाहर ना निकलें  

Last Updated: Thursday, December 25, 2014

How to make password reset disk?



हेलो फ्रेंड्स welcome to ‘HindiTechWorld’ आज मै फिर से एक मजेदार और useful टॉपिक के साथ आया हु :- अक्सर लोगो को ये दिकत आती है की वे अपना computer password भूल जाते है और फिर उनके पास एक ही तरीका होता है की वे अपने computer को formate करके न्यू window डाल दे या किसी एक्सपर्ट के पास जा कर ठीक करा ले जो की अच्छे खासे पैसे वसूल लेता है . लेकिन अब इस प्रॉब्लम से घबराने की जरुरत नहीं है
अगर आप Windows 7/8/Vista यूज़ करते है तो. तो चलिए सीखते है :-

इसके लिये आप को Password Reset Disk बनानी होगी जिसमे आप को Pendrive की जरुरत पड़ेगी:-
1)    :- सबसे पहले अपने pendrive को computer में लगाईये
2)    :- फिर Control Panel में जाईये और फिर User Account and Faimly Sefty पर जाईये
3)    :- फिर Change your Windows Password पर क्लीक कीजिये
4)    :-  अब कुछ इस तरह की window खुलेगी




5:- अब Creat a password reset disk पर click करे


6:- अब Next पर click

7:- अब अपनी pendrive की डिस्क सेलेक्ट करे फिर next पर click करे बस हो गयी आपकी password reset disk


अब जब भी आप अपने computer का password भूल जाये तो अपने computer में अपनी pendrive लगाये और reset password पर click कर दे बस अब अपना नया password डाले और enjoy! करे. 

*********************************************************
                    HAPPY CHRISTMAS AND NEW YEAR 2015


R. Chauhan

1 comment:

  1. aacha blog hai aur post bhi aacha hai. kya aap mera hewlp kr skte meine bhui blog banaya hai bt thoda problem ho raha hi

    ReplyDelete

"SPAM COMMENTS" are not allowed, it will be "DELETED" immediately.