हमारी अपील है की आप कोरोना वायरस लॉकडाउन में अपने घरों में ही रहें, घर से बाहर ना निकलें  

Last Updated: Wednesday, March 25, 2015

बेकार के इमेल्स से कैसे छुट्कारा पाएँ?

how to stop unwanted email


हेल्लो दोस्तों क्या आप को भी ढेर सरे अनचाहे मेल्स आते है जिनसे आप परेशान रहते है कभी सोचा है ये क्यों आते है क्योकि आप उन वेबसाइट को subscribe करे रहते है और जब भी आप अपना mail बॉक्स खोलते है आपको ढेर सरे कंपनी के मेल्स होते क्या कोई तरीका है इनको रोकने का जी हा तरीका है आईये सीखते है ।

इसके दो तरीके होते है पहला तरीका होता है उनको unsubscribe कर के और दूसरा स्पैम कर के ।
आईये पहला तरीका देखते है । :-



सबसे पहले आप उस mail को खोलिए । 




फिर निचे जाईये और देखिये एक message होता है unsubscribe करने का उस पर क्लिक करे बस हो गया आप का काम अब आगे से आपको उस कंपनी का mail नहीं आयेगा ।



आपके के सामने एक आयसी विंडो खुलेगी और आपको message मिलेगा की आपने इसे स्बुस्क्रिबेर लिस्ट से हटा दिया ।

दूसरा तरीका:-
और अगर इस से भी बात न बने तो उस mail को spam कर दीजिये जिससे वो mail आपके inbox नही आयेगी सीधे आपके spam फोल्डर में आ जाएगी और जब भी मौका मिले डिलीट कर दीजिये ।

R. Chauhan



No comments:

Post a Comment

"SPAM COMMENTS" are not allowed, it will be "DELETED" immediately.