Make Your Own Timer |
हेलो रीडर्स एंड फ्रेंड्स आप टाइमर के बारे में तो जरूर जानते होंगे? तो time ख़तम होते ही कोई मैसेज देता है इंटरनेट पर टाइमर के हज़ारो software मौजूद है लेकिन मै आज आप को बताऊंगा की अपना खुद का टाइमर कैसे बनाये ये नोटपैड की ट्रिक है । तो आईये शुरू करते है :-
==================================
Step - 1 = अपना notepad ओपन करे और निचे लिखा हुआ कोड copy कर के notepad में paste कर दे।
Step - 2 = अब अपनी फाइल को save कर दे और ह अंत में .bat लगन ना भूले। example - timer.bat
Step - 3 = अब इस फाइल को ओपन करे और अपने टाइम को seconds में लिखे जैसे - आप को 2 min को seconds में बदलना है तो 2 को 60 से गुणा करे यानि 120 सेकण्ड्स। अब enter बटन दबाये आप का टाइम शुरू हो जायेगा।
R. Chauhan
No comments:
Post a Comment
"SPAM COMMENTS" are not allowed, it will be "DELETED" immediately.