हमारी अपील है की आप कोरोना वायरस लॉकडाउन में अपने घरों में ही रहें, घर से बाहर ना निकलें  

Last Updated: Wednesday, March 19, 2014

10 Lines To Save Electricity

हेलो रीडर्स एंड फ्रेंड्स क्या आप को पता है की बिजली हमारे लिए कितनी उपयोगी है? यह वो बिजली है जिसकी लोगो को बहुत जरुरत पड़ती है बिजली के बिना जीवन की कल्पना करना भी
बहुत कठिन है लेकिन  आज कल के ज़माने में इसकी खपत बहुत बढ़ गयी है इसलिए आज मै आप के लिए कुछ लाइन्स बताऊंगा जिससे आप बिजली को खपत होने से रोक सकते है।


ये भी पढ़ें >> Free Me Online Poster Kaise Banaye?
 
1. जब लाइट का उपयोग न हो तो लाइट बंद कर दे। 

2. जब पंखे का उपयोग न हो तो पंखा बंद कर दे।  

3. अपने रेफ्रीजिरेटर का दरवाजा बन्द करना न भूले।  

4. सामान्य बल्ब की जगह CFLs का इस्तेमाल करे क्योकि ये जादा बिजली बचाता है और जादा समय तक ख़राब नही होता।  

5. हमेसा 5 स्टार रेटिंग का सामान खरीदे जैसे - फ्रीज, वाशिंग मशीन, एयर कँडीशनर, कलर टी.वी. आदि       जितने ज्यादा स्टार होंगे बिजली की बचत भी उतनी ही ज्यादा होगी।  

6. पढ़ते समय टेबल लैंप का प्रयोग करे इससे जादा बिजली खपत नही होगी।   

7. वाशिंग मशीन का प्रयोग तभी करे जब कपडे की मात्रा जादा हो, काम मात्र में कपडे वाशिंग मशीन का प्रयोग न करे।  


ये भी पढ़ें >> Free Me Logo Kaise Banaye

8. हमेसा A.C. को 25  से 27 डिग्री तक सेट कर के रखे।

9. कंप्यूटर पर screen sever ना लगाये इससे बिजली की खपत होती है इसलिए अच्छा है की इसे खली रखे।  

10. रात के समय 0 वाट के बल्ब का प्रयोग करे।  

Thanks!
Raj Chauhan 

इन tips को अपने दोस्तों के साथ facebook और whatsapp पर share करें। 
हमारा facebook page like करें - facebook.com/HindiTechWorld

2 comments:

"SPAM COMMENTS" are not allowed, it will be "DELETED" immediately.