हमारी अपील है की आप कोरोना वायरस लॉकडाउन में अपने घरों में ही रहें, घर से बाहर ना निकलें  

Last Updated: Saturday, February 2, 2019

Free Me Online Poster Kasie Banaye | DesignCap Review

हे दोस्तों, आज मैं आपको एक बहुत बेहतरीन online tool के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसका नाम है DesignCap ।  ये  एक website है जिसकी help से आप बिकुल free में अपने लिए online poster बना सकते हैं। ये एक graphic tool है, वैसे तो आज कई सारे graphic tool software मौजूद है लेकिन online graphic tool की बहुत कम websites है जिसमे से DesignCap बहुत अच्छा विकल्प है। आप यहाँ क्लिक कर के website पर जा सकते है। 



मैंने अपनी पिछली पोस्ट में DesignEvo के बारे में भी बताया था जिसकी मदद से आप online logo बना सकते है। आप यहाँ क्लिक कर के पढ़ सकते है। 





DesignCap आपके लिए क्यों अच्छा है -


अगर आपको graphic design के बारे में बिकुल भी नहीं पता तब भी आप इस website से कुछ ही मिनट में अपने लिए आसानी से custom poster design कर सकते है। इस website का इंटरफ़ेस बहुत ही simple है जिसकी मदद से कोई भी बस मिनटों में poster design कर सकता है।  

यहाँ पर आपको पहले से ही मजूद सैकड़ो बने बनाये पोस्टर मील जायेंगे जिनको edit कर के आप अपने लिए पोस्टर बना सकते है। ये templates कई सारे topics पर मौजूद है जैसे 


  • Birthday Poster
  • Missing Poster
  • Educational Poster
  • Music Poster
  • Sports Poster
  • Motivational Poster
  • Love Poster
  • Baby Poster
  • Travel Poster


इसके अलावा यहाँ पर पहले से ही हज़ारो stock photos, clipart images, shapes, fonts, and backgrounds मौजूद हैं जो आपको अपना एक बहुत ही बेहतरीन और professional poster बनाने और edit करने में मदद करेंगे।  

इस वेबसाइट पर fully customization feature उपलब्ध है मतलब आप अपने पोस्टर को पूरी तरह से edit कर सकते है। अपने मर्ज़ी से अपने पोस्टर  में  चाहे वैसे resize, rotate, color, background या layout में बदलाव कर सकते है।

अपना पोस्टर बनने के बाद उसका preview देख कर अपने कंप्यूटर में save कर सकते है और print ले सकते है। अगर पसंद ना आये तो उसे redesign कर सकते है।  

जितनी ज्यादा आपकी creativity होगी उतना ही अच्छा आपका पोस्टर तैयार होगा। मेरे हिसाब से DesignCap प्रोफेशनल पोस्टर बनाने के लिए एक बहुत ही अच्छा tool है। सबसे खास बात ये है ये tool बिलकुल free है। तो अब आप अपने लिए online पोस्टर आसानी से बना सकते है और अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते है। 

4 comments:

  1. nice blog keep sharing this useful information with us .

    technology write for us

    ReplyDelete
  2. aapki yah jankari sabhi ke bhut upyogi hai or aapke blog ke baki post bhi pde bahut hi useful jankari hai sabhi post me mera blog bhi ek bar jrur check kare or uspar visit karke ek comment jrur kare thanks bro..

    HindiMeinternet.Com

    ReplyDelete

"SPAM COMMENTS" are not allowed, it will be "DELETED" immediately.