Science Question And Answer In Hindi Part - 3 for all by me. We urge you have friends, you will definitely share this post to us. Millions of thousand people's access to this knowledge. Thanks!
------------------------------
विज्ञानं प्रश्नोत्तरी भाग - 3
------------------------------
प्रश्न - प्रकाश की गति कितनी होती है ?
उत्तर - 2,99,776 लाख किलोमीटर प्रति सेकंड।
प्रश्न - ध्वनि की गति कितनी होती है ?
उत्तर - ३३२ मीटर प्रति सेकंड।
प्रश्न - ठंडे रक्त के प्राणी कौन होते है ?
उत्तर - सरीसृप वर्ग के प्राणी।
प्रश्न - गर्म रक्त के प्राणी कौन होते है ?
उत्तर - स्तनधारी वर्ग के प्राणी।
प्रश्न - हैली नमक पुच्छल तारा कितने साल बाद दिखाई पड़ता है ?
उत्तर - ७६ साल बाद।
प्रश्न - कौन सा ग्रह सूर्य के सबसे नजदीक है ?
उत्तर - नेपच्यून।
प्रश्न - कौन सा ग्रह सूर्य के सबसे नजदीक है ?
उत्तर - बुध।
प्रश्न - सी ऑफ़ ट्रैक्युलिटी कहाँ है ?
उत्तर - चाँद पर।
प्रश्न - चाँद पर पहुँचने में कुल कितना समय लगता है ?
उत्तर - ३ दिन।
प्रश्न - किस ग्रह को सामान्य आदमी बिना किसी उपकरण के मदद से देख सकता है ?
उत्तर - यूरेनस।
प्रश्न - चाय में कौन-सा तत्व होता है ?
उत्तर - कैफीन, टैनिन तथा थियोफाइलिन।
प्रश्न - दूध की शुद्धता की जाँच की उपकरण से होती है ?
उत्तर - लैक्टोमीटर
प्रश्न - झूठ या सच का पता लगाने वाली मशीन का क्या नाम है ?
उत्तर - पोलोग्राफ या लाई डिटेक्टर कहते है।
प्रश्न - कंप्यूटर में होने वाली गलतिया किस कारण होती है ?
उत्तर - गलत प्रोग्रामिंग होने के कारण।
प्रश्न - किसके भय को Enochlophobia कहते है ?
उत्तर - भीड़भाड़ को।
No comments:
Post a Comment
"SPAM COMMENTS" are not allowed, it will be "DELETED" immediately.