हमारी अपील है की आप कोरोना वायरस लॉकडाउन में अपने घरों में ही रहें, घर से बाहर ना निकलें  

Last Updated: Saturday, March 21, 2015

How to download YouTube videos without any software?


हेलो दोस्तों क्या आपको पता है YouTube दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेबसाइट है यहाँ पर हर रोज लाखो विडियो अपलोड होते है। यहाँ पर आपको लगभग अपनी जरुरत के सरे वीडियो मिल जायेंगे । लेकिन YouTube ने अभी तक विडियो डाउनलोड करने की सेवा उपलब्ध नहीं करायी है लेकिन आज मै आपको बताऊंगा की YouTube के विडियो बिना किसी सॉफ्टवेर की मदद से कैसे download करते है । तो आईये सीखते है :-


सबसे पहले YouTube वो विडियो खोलिए जिसे आपको download करना है उसके बाद URL टैब में जाये और ठीक youtube से पहले ss जोड़े जैसा की image में दिखाया गया है । और फिर enter करे। 



उसके बाद आपका पेज redirect हो जाये फिर जेसा की image में दिखाया गया है अपने हिसाब से video की quality सेलेक्ट करे ।

और क्या हो गयी आपकी downloading स्टार्ट। 


इसे अपने कंप्यूटर में सेव कर ले और जब मन करे देख ले ।

R. Chauhan

2 comments:

  1. वैसे मैंने अपने पोस्ट में 1 महीना पहले ही बिना किसी सॉफ्टवेयर के यूटूब से विडियो डाउनलोड करने की तरकीब के बारे में लिखा था | किन्तु ये जानकारी भी अच्छी लगी क्योंकि इसमें कुछ नया सीखने को मिला | मेरा ब्लॉग देखें -
    hindibaate.blogspot.com

    ReplyDelete
  2. Dhanyawad jeet kumar...

    ReplyDelete

"SPAM COMMENTS" are not allowed, it will be "DELETED" immediately.