Make Your Own Virus |
हेलो दोस्तों आप ने कंप्यूटर वायरस का नाम तो सुना ही होगा ? कंप्यूटर में एक वायरस आने से न जाने कितनी ही जरुरी फाइल्स delete हो जाती है जिसे आप को दुबारा करना पड़ता है और आप परेसान हो जाते है। सभी लो अपने कंप्यूटर को वायरस से बचाने के लिए न जाने कौन-कौन से antivirus लगाते है तब जाके आप का कंप्यूटर secure होता है लेकिन क्या आप ने सोचा है क्यों न अपना खुद का वायरस बनाये? तो आईये मै आप को बताता हु की आप अपना खुद का वायरस कैसे बनाये।
==================================
Note: आप इस ट्रिक को अपने कंप्यूटर में इस्तेमाल न करे इससे आप के कंप्यूटर को नुकसान पहुंचे गा। फिर इसके लिए http://FreeGyan4All.Blogspot.In यानि Free Gyan 4 All जिम्मेदार नही होगा।
Note: You should not use this trick it into your computer, you will damage the computer. http://FreeGyan4All.Blogspot.In it would mean 'Free Gyan 4 All' not responsible for.
1. C ड्राइव को डिलीट करने वाला वायरस
(i). सबसे पहले अपना notepad ओपन करे।
(ii). फिर निचे दिए हुआ कोड को उसमे पेस्ट कर दे।
(iii). और अब आप इसे किसी भी नाम देकर लास्ट में.bat के नाम से सेव कर दे। example - C Drive Virus.bat एसा करने से आप की C Drive पूरी तरह से delete हो जाएगी।
-----------------------------------------------------------------
2. Mouse को disable करने वाला वायरस
(i). सबसे पहले अपना notepad ओपन करे।
(ii). फिर निचे दिए हुआ कोड को उसमे पेस्ट कर दे।
(iii) और अब आप इसे किसी भी नाम देकर लास्ट में .exe के नाम से सेव कर दे। example - Mouse Disable Virus.exe एसा करने से आप का mause काम करना बंद कर देगा।
R. Chauhan
No comments:
Post a Comment
"SPAM COMMENTS" are not allowed, it will be "DELETED" immediately.