हमारी अपील है की आप कोरोना वायरस लॉकडाउन में अपने घरों में ही रहें, घर से बाहर ना निकलें  

Last Updated: Wednesday, May 14, 2014

Offline Hindi Typing Tool


हेलो रीडर्स एंड फ्रैंड्स जैसा कि आप सब जानते है कि 'FreeGyan4All' का टैग लाइन बदल गया है क्योकि हम उसमें study और computer दोनों हि सेवा प्रदान करना चाहते है इस लिये हमने अपनी ब्लॉग का  टैग लाइन  बदला।  
अब हमारा ब्लॉग क टैग लाइन  है 'make study + computer easy' और आज इस नई टैग लाइन कि पहली पोस्ट है।  तो अब शुरू करते  है।

ये ऐसा सॉफ्टवेयर है जिस्से आप बीना इंटरनेट के हिंदी मे टाइप कर सकते हो।  वो भी बिलकुल एसे जैसे हम ऑनलाइन टाइप करते है।  यानि आप लिखेंगे इंगलिश मे और टाइप होगा हिंदी मे है न मजदर दर वो भि बीना इंटरनेट के। ये भी गूगल की ही एक सेवा है।

इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए यह क्लिक करे    

No comments:

Post a Comment

"SPAM COMMENTS" are not allowed, it will be "DELETED" immediately.